62
सतपुली । सतपुली व्यापार मंडल और होली के हुल्यार टीम सतपुली द्वारा हनुमान मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे सतपुली क्षेत्र के आसपास की महिला मंगल दलों द्वारा थडिया चौफला की प्रस्तुति दी गई ।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और माँ भगवती की प्रार्थना से की गई । जिसके बाद अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि अंजना वर्मा नगर पंचायत अध्यक्षा सहित विशिष्ठ अतिथि लाखन सिंह थाना अध्यक्ष, वेद प्रकाश वर्मा, उम्मेद सिंह रावत, गिरिराज प्रसाद माहेश्वरी, बिशंबर बौंठियाल, नवीन उनियाल रुप में मौजूद रहे । महिला मंगल दलों द्वारा होली के गीतों पर थडिया चौफला की सुन्दर प्रस्तुति दी गई । इस दौरान स्थानीय कलाकार हेमंत विष्ट द्वारा गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम के समापन पर सतपुली व्यापार मंडल और होली के हुल्यार टीम द्वारा सभी महिला मंगल दलों को पुरस्कृत किया गया । वहीं कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी ने जमकर फूलों की होली खेली और एक दुसरे पर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई । कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, प्रेम सिंह रावत, धीरेन्द्र सिंह नेगी महामंत्री, सुखपाल सिंह बिष्ट, सुरजन रौन्तेला, रणधीर सिंह, बलबीर सिंह रावत, जयकृत सिंह, उम्मेद सिंह रावत, डब्बल सिंह मियां, सुनील डंडरियाल कोषाध्यक्ष, प्रीतम सिंह, लोकेश वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे । मंच का संचालन मनीष खुगशाल स्वतंत्र और सत्यनारायण वेदी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।