कोटद्वार : आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज में पीटीए अध्यक्ष बने महेंद्र अग्रवाल

by intelliberindia
 
कोटद्वार। आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज में अभिभावक शिक्षक संघ नवीन कार्यकारिणी का गठन संपन्न हो गया । कार्यकारिणी में महेंद्र कुमार अग्रवाल को 24वीं बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। मौके पर अध्यक्ष की ओर से वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस संबध में विद्यालय में आयोजित बैठक में आय व्यय का ब्यौरा रखा गया। प्रधानाचार्य मुकेश रावत ने कहा कि अभिभावक शिक्ष संघ का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में उच्च स्तरीय शैक्षिक वातावरण तैयार करना और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना है। उन्होंने सभी अभिभावकों से समय-समय पर विद्यालय आकर अपने पाल्यों की रिपोर्ट लेने का आह्वान किया। तत्पश्चात संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए महेंद्र कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष, प्रधानाचार्य मुकेश रावत को उपाध्यक्ष, डॉ पदमेश बुड़ाकोटी को सचिव, सुनीता देवी को उपसचिव और रईस अहमद सलमानी को कोषाध्यक्ष चुना गया । मनमोहन चौहान, संजय रावत, दिनेश कौशिक व मीना देवी को कार्यकारिणी सदस्य और निर्मला देवी को विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष चुना गया। इस  दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related Posts