देवाल (चमोली)। वधाण की नंदा देवी लोकजात की उत्सव डोली बुधवार को 12वें पड़ाव नंदा के धर्म भाई लाटू के गांव वाण पहुंच गई है। लोहाजंग में नंदा के आगमन पर एक दिवसीय मेला लगा। गुरुवार को उत्सव डोली निर्जन पड़ाव गैरोलीपातल पहुंचेगी। बुधवार को लोकजात यात्रा मुन्दोली गांव से दिन में लोहाजंग पहुंचने पर नंदा भक्तों ने स्वागत किया। दोपहर बाद उत्सव डोली सुया, वानुडी, हरनी, घेस, हिमनी, पिनाऊ, बलाड, होते हुए वाण पहुंची। रास्ते में नंदा भक्तों ने मां नंदा को फल-फूल, ककड़ी, ऊन से बने अंग वस्त्र, चुनरी, अंगुठी, भेंट कर पुजा कर आशीर्वाद लिया। देर सांय को दैविक आपदा से क्षतिग्रस्त रास्तों से हो कर वाण गांव पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट, हीरा पहाड़ी, सोना देवी, सुरेन्द्र, गबर सिंह, नारायण सिंह ने नंदा की उत्सव डोली का स्वागत किया। नंदा देवी के पुजारी कालीका प्रसाद, नरेश, राजेन्द्र गौण ने बताया है कि 22 को वेदनीकुंड में लोकजात यात्रा का विधि-विधान से समापन होगा।
चमोली : वाण गांव पहुंची मां नंदा लोकजात उत्सव डोली
54