भगवान श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा : गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल के नेतृत्व में श्री ज्वाल्पादेवी मन्दिर परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

by intelliberindia

पाटीसैण/पौड़ी : ज्वाल्पादेवी पाटीसैण में आज 21 जनवरी 2024 को विद्यालय परिवार श्री ज्वाल्पादेवी मन्दिर समिति एवं श्री ज्वाल्पादेवी पूजा समिति द्वारा संयुक्त रूप से अयोध्या में भगवान श्री राम मन्दिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री ज्वाल्पादेवी मन्दिर परिसर में स्वच्छता अभियान किया चलाया गया। ऐसा सौभाग्य जो 500 सौ वर्षों बाद सनातनियों को आनन्द स्वरूप मिला, उसी के तहत आज मन्दिर प्रांगण में एवं नाबालिका नदी के तटों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्यगण, विद्यार्थी मन्दिर के पुजारी एवं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, ने अपनी सहभागिता दी। राम जी के दिव्य-भव्य आगमन पर मन्दिर को फूलों से सजाया गया और भव्य दीपावली के रूप में 11.00 दीये जलाये गये एवं भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।

आज पूरे विश्व में राम जी के नाम व सनातन की धर्म ध्वजा विश्व को आनन्दित कर रही है। हम स्थानीय क्षेत्र के वासी मॉ ज्वाल्पादेवी से प्रार्थना करते है कि मी भारती का ऐसा रूप सदैव दिखायी दें। जिस प्रकार से पूरा देश एक जुट होकर राममय हो गया ये सच-मुच में रामराज्य की अनुभूति है जिसमें कि पूर विश्व का कल्याण निहित है। इस अवसर पर पुजारी एवं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पण्डित राजेन्द्र प्रसाद अंथवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश लाल मिलिंगवाल एवं आचार्यगणों में राजेन्द्र प्रसाद, हरेन्द्र मोहन हिमांशु, कालिका प्रसाद डोबरियाल, पवन नौडियाल, भाष्करानन्द ममगाई, स्वाति नेगी, रामदयाल डण्डरियाल, कान्ता प्रसाद, सुमित डण्डरियाल, हर्ष त्रिलोक चन्द्र आदि उपस्थित रहे।

Related Posts