हरिद्वार : दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की लूट

by intelliberindia

हरिद्वार: हरिद्वार से बड़ी खबर है। हरिद्वार में बदमाशों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है। बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में घुसकर करोड़ों की डकैती को अंजाम दे डाला।

जानकारी के अनुसार नकाबपोश बदमाशों ने मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल कर पूरे ज्वेलरी शोरूम से सोना और अन्य गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है। हरिद्वार शहर में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

काफी देर बाद कर्मचारियों ने जैसे-तैसे खुद को संभालते हुए घटना की जानकारी पुलिस को सूचना दी। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने भी घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल भी घटनास्थल पर पहुंचे।

Related Posts