49
कोटद्वार । देश में लोकसभा के चुनाव परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में आयेंगे तथा कांग्रेस और उसके सहयोगी दल पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगी । यह बातें रायबरेली एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा चुनाव प्रचार से लौटे कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा ने अपने वक्तव्य में कहीं । कहा कि इस बार का लोकसभा का चुनाव पिछली दो लोकसभा के चुनावों से भिन्न था देश के पीएम और उनकी टीम ने जनता का ध्यान बेरोजगारी, महंगाई जैसे मूलभूत मुद्दों से हटाने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। भाजपा जिन कार्यों को अपना मास्टर स्टॉक बोलती थी उन अग्निवीर, नोटबंदी, प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां, महंगाई जेसे मुद्दों पर जनता को जवाब नहीं दे पायी। जनता सरकार के दस साल की जुमले बाजी से तंग आ चुकी है इसलिए अब जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है। कहा कि इंडिया गठबंधन ने सीमित संसाधनों के बावजूद जिस प्रकार जनता को समझाने में कामयाब रहे वह काबिले तारीफ है जिसकी झलक चुनाव परिणाम में दिखाई देगी। चुनाव आयोग का जो रवैया चुनाव के दौरान रहा है उसकी भी समीक्षा लोकतंत्र की मजबूती के लिए अति आवश्यक है।