आंगनबाड़ी केंद्रों में भीषण गर्मी को देखते हुए दस दिनों तक छुट्टी देने के संबंध में उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्र

by intelliberindia
 
कोटद्वार । आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने बुधवार को उप जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को 10 दिन तक अवकाश देने की मांग की है उन्होंने पत्र में लिखा है कि भीषण गर्मी के कारण आंगनवाड़ी केन्द्रों में नौनिहालों की बहुत बुरी दशा है। कई केन्द्र टिन शेड में है, कही बिज‌ली, पानी की व्यवस्था नही है। जिसके कारण बच्चे डिहाइड्रेशन, टायरिया से ग्रसित है। कई केन्द्रों की कार्यकत्रियों व सहायिकाएं भी इस प्रकोप से ग्रसित है। इसलिए उन्होंने निवेदन किया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को 10 दिनों का अग्रिम अवकाश कराने की कृपा करें ।

Related Posts