ज्वालापुर : म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को दी विधिक जानकारी

by intelliberindia
हरिद्वार : उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की मुहिम ऑपरेशन मुक्ति “भिक्षा नही शिक्षा दें” अभियान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशन में आज हरिद्वार जनपद के अंतर्गत म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर में उत्तराखंड पुलिस के डिजिटल वॉलेंटियर एडवोकेट रीमा शाहीम और एडवोकेट अवनीश अग्निहोत्री द्वारा सभी छात्र छात्राओं को महिला अपराध, साइबर अपराध, यातायात नियमों की जानकारी दी गई साथ ही बताया की किरायेदार या फेरीवालों का सत्यापन हमारी स्वयं की जिम्मेदारी है जिससे भी अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
अधिवक्ता रीमा द्वारा उत्तराखंड पुलिस एप की विस्तृत जानकारी दी गई और अवनीश द्वारा मोटर वाहन अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बच्चो को शपथ दिलाई की ऑपरेशन मुक्ति के तहत वे आसपास के उन गरीब बच्चों की जानकारी पुलिस व संस्थाओं को देंगे जो भीख मांगते है और कूड़ा बिनने जैसे कार्य करते है जिससे संस्थाओं के सहयोग से उन्हे शिक्षित किया जा सके। कार्यक्रम में ज्वालापुर कोतवाली के उपनिरीक्षक सद्दाम हुसैन, महिला पुलिसकर्मी शोभा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य रमन सिंह द्वारा भी बच्चो को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया तथा कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार चौहान सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

Click to view slideshow.

The post ज्वालापुर : म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को दी विधिक जानकारी first appeared on liveskgnews.

Related Posts