गोपेश्वर (चमोली)। सोमवार को लोक सभा सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए मंगलवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड अपने धार्मिक और आध्यात्मिक परंपराओं के लिए विश्व में विख्यात है। उत्तराखंड के चारधामों में से उत्तराखंड के चारधाम यमुनोत्री धाम, गंगोत्री धाम, केदारनाथ धाम और बदरीनाथ हिंदू परंपराओं में विशेष महत्व रखते हैं। भारत के चारधामों में से सबसे ऊंचाई पर नैसर्गिक हिमालय के बीच में स्थित बदरीनाथ स्थित है जो कि अपनी अनादि काल से चली आ रही हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि सोमवार को संसद में जिस प्रकार से विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिंदुओं की भावनाओं के साथ अपने पुराने चिर-परिचित अंदाज में जो अपमान किया वह उत्तराखंड की धार्मिक दृष्टि से देवभूमि उत्तराखंड को और यहां पर आने वाले श्रद्धालियों के लिए बहुत बड़ा पीड़ा का विषय है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखण्ड एक विशिष्ट स्थान रखता है। पर्यटन राज्य के प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर के रूप में चिह्नित है जिसके अन्तर्गत धार्मिक पर्यटन के प्रमुख है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में हिन्दुओं के प्रमुख चारधाम धर्मस्थल मौजूद हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को हिन्दुओं के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों में गिना जाता है एवं अनेक पवित्र मंदिरों के कारण यह प्रसिद्ध है। लोगों की आस्था के केंद्र है। नेता प्रतिपक्ष ने सभी की भावनाओं को आहत करने का काम किया है। इसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।