3
लक्ष्मणझूला/पौड़ी : पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में तीर्थाटन और पर्यटन के लिए बड़ी संख्या में आने वाले देशी ओर विदेशी यात्रियों और पर्यटकों के सुखद यात्रा अनुभव को अवस्मरणीय बनाने के लिए थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को निर्देशित किया गया है। जिसमें उनके द्वारा बताया गया है की यात्रियों ओर पर्यटकों के यात्रा के दौरान अक्सर अपने निजी समान खो जाते है ऐसे सामांन की ढूंढ खोज को आसान बनाने के लिए थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला को थाने पर विशेष खोया पाया स्क्वायड गठन करने का निर्देश दिया गया है।
उक्त के क्रम में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र में तीन विशेष खोया पाया स्क्वायड का गठन किया है। जिनके द्वारा ऐसे मामलों में जब किसी यात्री और पर्यटक का निजी समान की मिसिंग रिपोर्ट उन्हें प्राप्त होती है तो स्क्वाड हरकत में आकर आवश्यक कार्यवाही करता है।
थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल ने बताया की जब भी किसी यात्री और पर्यटक के सामान मिसिंग रिपोर्ट प्राप्त होती है तो खोया पाया स्क्वायड उस डेस्टिनेशन पर पहुंच पर उसके आस पास के सीसीटीवी कैमरों ओर सूचना तंत्र के माध्यम से काम करते हुए ऐसे यात्री और पर्यटकों का सामान को सकुशल बरामद करता है। वहीँ उन्होंने बताया की थाना क्षेत्र में बहुतायत में यात्री और पर्यटक प्रतिदिन गंगा घाटों पर स्नान और ध्यान करने आते हैं और साथ ही बड़ी संख्या में यात्री नीलकंठ महादेव मंदिर में भी दर्शन के लिए जाते हैं ऐसे में पुलिस के द्वारा गठित खोया पाया स्क्वाड के द्वारा अतिथि देवो भव के भाव से कार्य करते हुए यात्री और पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया की स्क्वायड के द्वारा बीते एक माह में दो दर्जन से अधिक यात्रियों और पर्यटकों का सामान उन्हें सुरक्षित वापस लौटया गया है । जिसमें यात्रियों के मोबाइल फोन,टेबलेट और नकदी तथा आभूषण भी शामिल है।, बताते चले की जब भी पुलिस के द्वारा ऐसे किसी यात्री और पर्यटक का सामान उन्हें सुरक्षित लौटाया जाता है तो वह जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करने से भी नहीं रह पाते है, खोया पाया स्क्वायड को लेकर स्थानीय लोगों और संतों तथा यात्रियों के द्वारा भी थाना लक्ष्मणझूला पुलिस की पहल को सराहा गया है।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि हम सभी देवभूमि वासी हैं और अतिथि देवो भव: ही हमारी संस्कृति रही है ऐसे में जो यात्री और पर्यटक थाना क्षेत्र में आते हैं उन सभी यात्री और पर्यटकों की यात्रा को ऐसे अनुभवों से अवस्मरणीय और यादगार उनके द्वारा बनाया जा रहा है, खोया पाया स्क्वाड में हेड कांस्टेबल महिपाल सुवर्धन, राजबीर सिंह, सुमन, विजय चौहान, राजीव, देवेंद्र, निर्मल, महेंद्र, हेड कांस्टेबल बबीता, सूरजभान ओर चौकी नीलकंठ पर हेड कांस्टेबल महेंद्र ओर राजपाल शामिल है।