25
कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार के वार्ड नंबर 37, पश्चिम झंडीचौड में गुरुवार को निवर्तमान महापौर हेमलता नेगी ने नगर निगम द्वारा निर्मित स्वर्गीय वेद प्रकाश स्मृति द्वार का लोकार्पण किया । इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी भी उपस्थित थे । निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि स्वर्गीय वेद प्रकाश 17 सालों तक पश्चिमी झंडीचौड के प्रधान रहे । सन 1974 में उन्होंने जिला पौड़ी गढ़वाल के झंडीचौड में एक नंबर नलकूप का निर्माण करवाया उसके बाद अभी तक पौड़ी गढ़वाल में 62 नलकूपों का निर्माण हो चुका है उस समय भाबर क्षेत्र में पेयजल की बहुत बड़ी समस्या हुआ करती थी गढ़वाल में पहला नलकूप लाने का श्रेय स्वर्गीय वेद प्रकाश को जाता है । 2002 में उन्हीं के खेत में जंगली हाथी ने उन्हें मार डाला था लंबे समय से उस महान व्यक्ति के नाम से स्मृति द्वारका निर्माण की मांग क्षेत्रवासी कर रहे थे ।
2020 में स्वर्गीय वेद प्रकाश की पुण्यतिथि पर प्रस्ताव बनाया गया था कि उनके नाम से भाबर क्षेत्र में स्मृति द्वार निर्माण किया जाए । 2021 में नगर निगम बोर्ड में प्रस्ताव पास किया गया उसके बाद धनराशि स्वीकृत हुई और अब जाकर भव्य द्वार का निर्माण पूरा हुआ। गुरुवार को नगर निगम की निवर्तमान महापौर द्वारा इसका लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर स्वर्गीय वेद प्रकाश के परिवार ने एक भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया और कुछ महान विभूतियां को जिन्होंने उनके साथ क्षेत्र में कार्य किया था उन्हें भी परिवार द्वारा सम्मानित किया गया ।