16
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): स्व. लाखीराम सिंह सजवाण राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाओं व अभिभावकों के साथ अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर मनाया गया सार्वजनिक उत्सव। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र दत्त उनियाल शिक्षक शिक्षिकाएं पूर्व अध्यक्ष पीटीऐ के द्वारा दीप प्रचलित कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं की प्रगति रिपोर्ट उनके अभिभावकों के समुख रखी गई। इस अवसर पर अभिभावकों के द्वारा अपने प्लय की प्रगति रिपोर्ट व अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही अभिभावकों के द्वारा छात्र हित में विभिन्न सुझाव रखेंगे।