स्वर्गीय लाखीराम सजवाण राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

by intelliberindia
डुंडा /उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वर्गीय लाखीराम सजवाण राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया ।साथ ही पीटीए अध्यक्ष के द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। शिक्षकों के द्वारा विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया गया कि शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है। इस दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा आयोजित  कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया । सेवानिवृत अध्यापक/ अध्यापिका सरोज रमोला, सत्य प्रसाद पटोली को विद्यालय परिवार के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंद्र दत्त उनियाल पीटीए अध्यक्ष कीर्ति निधि शर्मा यशपाल सिंह बिष्ट चंद्र रोशन तीरथ राम भट्ट व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे









Related Posts