72
- हुडदंग करने वालो को नही बक्शा जायेगा – एसएसपी हरिद्वार
मंगलौर : आगामी विधानसभा मंगलौर उपचुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा गुंडा एवं अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्राप्त हुये थे। उक्त के अनुपालन में 21 जून 2024 को 05 व्यक्ति जो एक दूसरे के साथ झगड़ा व मारपीट पर उतारू हो गये जिस पर उपनिरीक्षक रघुवाीर सिंह रावत द्वारा उपरोक्त 05 व्यक्तियो को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया, यदि अभियुक्तगण को गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्य कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकता थे। अभियुक्त गणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त सम्बन्धित धारा 151 सीआरपीसी
- पंकज पुत्र पप्पू उम्र 25 वर्ष।
- शुभम पुत्र स्वराज उम्र 21 वर्ष।
- सुमित पुत्र स्वराज उम्र 23 वर्ष।
- लक्ष्मण पुत्र रुप सिंह उम्र 20 वर्ष।
- जग रोशन उर्फ चुण्डी पुत्र काला उम्र 21 वर्ष समस्त निवासी ग्राम दाहियाकी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
पुलिस टीम
- उप निरीक्षक रघुवीर सिंह रावत
- होमगार्ड 2550 अविनेश कुमार
वहीँ दूसरी ओर आगामी विधानसभा मंगलौर उपचुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा शरारती एवम गुंडा तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये थे। उक्त के अनुपालन में 22 जून 2024 को अपर उपनिरीक्षक गजपाल मय हमराहीयानों के क्षेत्र में मामूर थे सूचना प्राप्त हुई की मोहल्ला मलानपुरा मंगलौर में दो पक्ष आपस में लड-झगड रहे थे जिस पर अपर उपनिरीक्षक गजपाल द्वारा मौके पर जाकर झगडा कर रहे व्यक्तियों को समझाने का प्रयास किया गया नही माने मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देखते हुये 03 अभियुक्त गण उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया, यदि अभियुक्तगण को गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्य कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकता थे। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त सम्बन्धित धारा 151 सीआरपीसी
- शहजाद पुत्र असलम उम्र 46 वर्ष।
- गुड्डू पुत्र नूरआलम उम्र 40 वर्ष।
- नवाब पुत्र असलम उम्र 50 वर्ष समस्त निवासीगण मौ0 मलानपुरा थाना मंगलौर हरिद्वार।
पुलिस टीम
- अपर उपनिरीक्षक गजपाल राम
- कांस्टेबल शहजाद अली।
- पीआरडी सन्दीप।