कोटद्वार के अनिरुद्ध जोशी बने सेना में डाक्टर

कोटद्वार के अनिरुद्ध जोशी बने सेना में डाक्टर
 
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत के अनिरुद्ध जोशी सेना में डॉक्टर बने हैं। वर्ष 2018 में आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज, पुणे में चयन के उपरांत उन्होंने वहां से एमबीबीएस की पढ़ाई की। शनिवार को उन्होंने भारतीय सेना में डॉक्टर के रूप में कमीशन प्राप्त किया। अनिरुद्ध जोशी ने अपनी हाईस्कूल तक की शिक्षा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार से प्राप्त की। उन्होंने इंटरमीडिएट न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल उत्तमनगर, दिल्ली से किया। डॉक्टर अनिरूद्ध जोशी के पिता सोबेन्द्र जोशी राजकीय इण्टर कॉलेज सौली, जयहरीखाल में प्रवक्ता पद पर तैनात है, उनकी माताजी मंजू जोशी गृहणी है। 2018 में ही अनिरुद्ध जोशी का चयन एनआईएसईआर (इंडियन  इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भुवनेश्वर) के लिए भी हुआ था परन्तु उनका बचपन से ही सपना डॉक्टर के रूप में भारतीय सेना में सम्मिलित होकर देश सेवा करने का रहा है।