एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी पहुंचे कोटद्वार, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

by intelliberindia
 
कोटद्वार । एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी शनिवार को कोटद्वार पहुंचे जहां पर युवा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया । इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने प्रेस वार्ता की । प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त है सरकार बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसका पता प्रतियोगिताओं परीक्षाओं के पेपर लीक होने से चल रहा है । वहीं नकलरोधी कानून पास होने पर बीजेपी कार्यकर्ता जगह जगह आभार रैली निकाल कर युवाओं और जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं । कहा कि अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने से भी सरकार डर रही है । प्रदेश सरकार के इस अड़ियल रवैए के खिलाफ एनएसयूआई जागरूकता अभियान चलाकर पूरे प्रदेश में आंदोलन कार्यक्रम प्रारंभ करेंगी ।

Related Posts