कोटद्वार : प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया कोटद्वार के अनुरोध पर उत्तराखंड सरकार, अल्पसंख्यक आयोग द्वारा 4 मार्च को कोटद्वार में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अल्पसंख्यक आयोग के सचिव जेएस रावत द्वारा बीते 23 फरवरी को जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को पत्र भी भेजा जा चुका है की प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया कोटद्वार के निदेशक अमित सेमुअल द्वारा 4 मार्च को मेथोडिस्ट चर्च कंपाउंड, निकट मीट मार्केट कोटद्वार में प्रातः 11 बजे बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे उत्तराखंड अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ आरके जैन मुख्य अतिथि रहेंगे।
इस शिविर में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं व अधिकारों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही विभागीय समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा। इस बहुद्देशीय शिविर में पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा, विद्युत, नगर निगम, अग्रणी बैंक, पेयजल, जल संस्थान, श्रम विभाग, पंचायती राज, सेवा योजना, राजस्व, वन विभाग, अर्थ एवं संख्या, जिला विकास कार्यक्रम, कृषि विभाग, उद्यान, समाज कल्याण, मत्स्य विभाग, डेयरी एवं दुग्ध विकास, सूचना , उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, पशुपालन, परिवहन, जिला युवा कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित होकर स्टॉल लगाकर सभी सरकारी योजनाएं एवम महत्वपूर्ण जानकारियां आम जनता को देंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें।