कोटद्वार : पिछले 15 दिन में हुई तीन बाइक चोरी, लगातार बढ़ रही चोरी की घटनायें

by intelliberindia

 

कोटद्वार। कोटद्वार में चोरी की घटनाए लगातार बढ़ रही है। पिछले एक महीने में ही कोटद्वार के अलग-अलग क्षेत्र से तीन बाइक चोरी हुई है। पुलिस ने बाइक चोरी के तीनों मामले दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों से तीन बाइक चोरी हुई है। बाइक स्वामियों की तहरीर के आधार पर तीनों मामले दर्ज कर लिए गए हैं। कोतवाल मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 9 अक्टूबर को सरकारी अस्पताल से शिवराज पुर मोटाढाक निवासी अमित कुकरेती, 15 अक्टूबर को गाड़ीघाट से उमेश चंद्र बमोला और 19 अक्टूबर को रामलीला ग्राउंड कोटद्वार से ग्रास्टन गंज निवासी दुर्गा प्रसाद की बाइक चोरी हुई है। तीनों बाइक चोरी के मामले दर्ज कर पुलिस टीमों ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

 

Related Posts