कोटद्वार : तस्करों ने काटे चंदन के 08पेड़, वन विभाग और पुलिस से की गई शिकायत

by intelliberindia

कोटद्वार : नगर में कई दिनों बाद एक बार फिर चंदन तस्कर सक्रिय हो गए हैं। बीते बृहस्पतिवार की रात को चंदन तस्करों ने शिवपुर में घराट रोड पर एक घर के पास खेत में खड़े आठ चंदन के पेड़ों पर आरियां चला दी। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह को लगी, जब बगीचे के स्वामी अपने बगीचे में पहुंचे। मामले में पीड़ित की ओर से कोतवाली पुलिस और वन विभाग को सूचना दे दी गई है।शिवपुर घराट रोड निवासी बसंत बिहारी जोशी पुत्र स्व. कुंज बिहारी जोशी ने बताया कि उन्होंने अपनी भूमि में आंवले का बगीचा विकसित करने के साथ ही घर के आगे आठ चंदन के पेड़ लगाए हुए थे। बृहस्पतिवार रात को करीब 1:00 बजे के करीब चंदन तस्कर आठ साल पुराने इन चंदन के पेड़ों पर आरियां चलाकर चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि बगीचे में उन्होंने रात को आहट सुनी, जिस पर उन्होंने टार्च जलाकर भी देखा, लेकिन रात को बाघ व हाथी के भय के कारण वह बाहर नहीं आए।शुक्रवार यानी कल सुबह जब वह बगीचे में पहुंचे, तो चंदन के सभी आठ पेड़ गायब मिले। उन्होंने बताया कि आठ साल पहले उनके घर पर खड़े चंदन के पेड़ को भी तस्कर काट कर ले गए थे। कोटद्वार के रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि मामले में शिकायती पत्र मिल चुका है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जल्द ही तस्करों को तलाश कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Posts