कोटद्वार प्रेस क्लब की कार्यकारिणी भंग, नई कार्यकारिणी के गठन तक कार्यकारी अध्यक्ष होंगे वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रमोहन शुक्ला

by intelliberindia

कोटद्वार। रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार व्यापार मण्डल सभागार में कोटद्वार प्रेस क्लब की एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यालय प्रमुख सुभाष चन्द्र नौटियाल के मुताबिक कोटद्वार प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के गठन तक वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रमोहन शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष होगें। नई कार्यकारिणी का गठन उनकी देखरेख में किया जायेगा। कार्यकारी अध्यक्ष की नई सदस्यता/ सदस्यता नवीनीकरण तथा कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न कराने की पूर्ण जिम्मेदारी होगी। पूर्व कार्यकारिणी के आय-व्यय को स्वीकृत करते हुए सोसाइटी रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण में हुए खर्च को क्लब के खाते से व्यय किया जायेगा। इसका पूर्ण ब्यौरा पूर्व कोषाध्यक्ष के माध्यम से कार्यकारी अध्यक्ष के सम्मुख प्रस्तुत किया जायेगा।

 

Related Posts