कोटद्वार पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 को किया गिरफ्तार

by intelliberindia
 
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद को नशा मुक्त बनाने एवं अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने  हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में शेखर सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, गणेश लाल कोहली पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार, विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त गण (1) विनोद कुमार को 56 पव्वे व (2) भृगु प्रसाद को 56 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ सिम्बल चौड़ कोटद्वार से  गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।

नाम पता अभियुक्त

  1. विनोद कुमार (उम्र-52 वर्ष) पुत्र स्व0 जमुना प्रसाद, निवासी-दानमीन, गली कौड़िया, नजीबाबाद रोड़, कोटद्वार।
  2. भृगु प्रसाद उर्फ बिठठू (उम्र-55 वर्ष) पुत्र मंगत राम, निवासी-चौहान मार्केट, मवाकोट, कोटद्वार।

पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0स0 333/22, धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम विनोद।
  2. मु0अ0स0 334/22, धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम भृगु प्रसाद।

बरामद माल

  1. 28 बोतल अवैध अग्रेंजी शराब 

पुलिस टीम

  1.  मुख्य आरक्षी 171 ना0पु0 हरीश पाण्डेय
  2. मुख्य आरक्षी 90 ना0पु0 चरण सिंह
  3. आरक्षी 110 ना0पु0 रमेश राणा
  4. आऱक्षी 287 ना0पु0 पवनीश कवि

Related Posts