32
हरिद्वार। कोटद्वार निवासी एक युवती ने हरिद्वार में फैक्ट्री कर्मचारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर बहादराबाद थाने में आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह मूल रूप से कोटद्वार की निवासी है। जो पिरान कलियर क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराये का कमरा लेकर रह रही है और क्षेत्र के एक कालेज में अध्यनरत भी है। युवती का आरोप है कि कुछ समय पूर्व एक दोस्त के माध्यम से उसकी मुलाकात इमरान निवासी बहादराबाद से हुई थी। आरोप है कि युवक से उसकी नजदीकी हो गई। जिसके बाद उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि शादी के लिए दबाव बनाने पर युवक टाल मटोल करता रहा। उसके बाद पता चला कि उसने किसी और से शादी कर ली है।