40
कोटद्वार । रियल इस्टेट कंपनी पीएसीएल लिमिटेड के निवेशकों की अपनी डूबी हुई रकम अभी तक वापस न मिलने पर रोष व्यक्त किया है। पीड़ितों ने एक बैठक करके 1 मई को रैली निकालने का निर्णय लिया है। पदमपुर में आयोजित बैठक में पीड़ित निवेशकों ने कहा कि ठग कंपनियों और सोसाइटियों में डूब चुकी रकम को 180 दिनों के भीतर वपास करने के लिए सरकार ने एक्ट 2019 लागू किया है। इसके लिए जिलाधिकारियों को भुगतान अधिकारी के रूप में नियक्त किया गया है। लेकिन पौड़ी जिले में इस संबध में अभी तक कोई योजना नहीं बनाई गई है। पीड़ित निवेशकों ने 1 मई को रैली निकालने और उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करने का निर्णय लिया। बैठक में सुखदेव शास्त्री, गजे सिंह रावत, कल्पना रावत, लक्ष्मी बिष्ट, रीना आर्य, अनीता घिल्डियाल, इंदू बिष्ट, प्रेमलाल कुकरेती और दर्शन लाल निवेशक मौजूद रहे।