कोटद्वार : दीपक रावत ने बनाई उत्तराखंड की पहली एनीमेशन शॉर्ट फिल्म, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मचाई धूम

by intelliberindia

कोटद्वार : उत्तराखंड राज्य की पहली एनीमेशन शॉर्ट फिल्म कश्मकश सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद अब देश और विदेश के कई पुरस्कारों से सम्मानित हो रही है। फिल्म को उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में एसबीआई में तैनात दीपक रावत ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर तीन महीने में तैयार किया है। दीपक मूल रूप से पौड़ी जनपद के कोटद्वार के रहने वाले है।

फिल्म कश्मकश को दीपक रावत ने डायरेक्ट किया, जबकि एनिमेशन भूपेंद्र सिंह कठैत, राहुल मैठानी , वॉइस ओवर अतुल विश्नोई और सबटाइटल श्वेता रावत ने तैयार किया है, फिल्म को मई 2022 में बनाना शुरु किया था और जुलाई 2022 में सात मिनट की शॉर्ट फिल्म बनकर तैयार हो गई थी। शॉर्ट फिल्म कश्मकश को यूथ फिल्म फेस्टिवल दिल्ली, पिंक सिटी इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल जयपुर, ग्लोबल इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया कोलकाता, बुसान इंडी फिल्म फेस्टिवल दक्षिण कोरिया, अजमान अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव अबू धाबी, सऊदी अरब स्वतंत्र फिल्म महोत्सव सहित देश और विदेश के कई फिल्म फेस्टिवलो में पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

निर्देशक दीपक रावत ने बताया कि कश्मकश फिल्म की कहानी एक ऐसे नवविवाहित जोड़े के बारे में है जिसमें बच्चे को जन्म देते हुए पत्नी की मृत्यु हो जाती है, इस फिल्म को पांच लोगों की टीम ने तीन महीने में बनाकर तैयार किया था। उन्होंने कहा कि सात मिनट की इस फिल्म को हमने सेंसर बोर्ड से पास कराने के बाद देश और विदेशों में आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल में भेजा गया था, जहां दर्शकों द्वारा इस फिल्म को काफी पंसद किया जा रहा है।

Related Posts