कोटद्वार : शहर में नगर निगम की लापरवाही के चलते आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा, कल रात गाडीघाट निवासी एक युवक को सांडो की लड़ाई में गम्भीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार कमलेश घिल्डियाल गाडीघाट का रहने वाला है, जो रात के समय अपने घर जा रहा था। इसी दौरान खुशी होटल के सामने दो सांड आपस मे लड़ रहे थे और अचानक एक सांड ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की युवक का सिर दीवार पर जा लगा। और सिर में गम्भीर चोट आई है। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो स्थानीय निवासी मनदीप पटवाल और शांतनु रावत ने कोटद्वार बेस अस्पताल में घायल को भर्ती करवाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल को AIIMS ऋषिकेश के लिए रैफर कर दिया दिया गया। आपको बता दे की शहर की इतनी बड़ी गंभीर समस्या पर किसी का ध्यान नही जा रहा। आवारा पशुओं से निजात दिलाने के मामले में सभी दलों के जनप्रतिनिधि एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आते है जबकि अब तक कई बार पशुओं द्वारा लोगो को घायल किया गया है और कुछ लोगो की जान तक गई है। वही अब तक कई आवारा पशु भी घायल हुए है।