भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में बसन्त पंचमी पर सरस्वती पूजन के साथ पतंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

by intelliberindia
कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में बसन्त पंचमी के उपलक्ष में सरस्वती पूजन के साथ पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 
 आज कोटद्वार भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में बसन्त पंचमी का त्यौहार मनाया गया इस अवसर पर सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। पूजा का शुभारंभ भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि बसन्त ऋतु का आगमन जहां शर्दी से निजात दिलाने का संकेत करता है वहीं रंग बिरंगे फूलों से प्रकृति के सौन्दर्य को बिखेरकर उमंग व उत्साह पैदा करता है। इस अवसर पर सभी पतंग उड़ाकर बसन्त ऋतु का स्वागत करते हैं।
इसी कड़ी में भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा द्वारा भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में पतंग उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने भी पतंगें उड़ाई। प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये जाएंगे। कार्यक्रम की समन्वयक पिंकी बिष्ट ने रुपरेखा तैयार की व निर्णायक मण्डल के सहयोग से प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर डॉ सर्वानन, अरुण कुमार, हर्षित शर्मा,धीरेन्द्र, उज्जवल, कमल, राहुल राजपूत, शशि, कुसुम, ब्रिजेश, सुभाष, रुपाली, पूजा, आशीष, प्राची, इतिका, अंजलि, रवीन्द्र, विकास, सुमन,गुरजंट, मिलन व हिमांशु आदि सम्मिलित हुए।
भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल सिंह, उप कुलाधिपति डॉ. आशा सिंह व डॉ. विभांशु सिंह ने सभी को बसन्त पंचमी की बधाई व शुभकामनाएं दी।
 







Related Posts