केदारनाथ यात्रा 2025 की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे केदारनाथ यात्रा प्रभारी सचिव युगल किशोर पंत, केदारनाथ यात्रा मार्ग में जमी बर्फ शीघ्रातिशीघ्र हटाने के दिए निर्देश

by intelliberindia
  • पुनर्निर्माण कार्यों, पैदल मार्ग, पार्किंग, पंजीकरण केंद्र और श्रद्धालु सुविधाओं का किया निरीक्षण
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में विशेष महत्व रखने वाली श्री केदारनाथ यात्रा इस वर्ष 2 मई 2025 से आरंभ होने जा रही है। बाबा केदार के दर्शन को लेकर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हर वर्ष इस यात्रा में सम्मिलित होते हैं। यात्रा को सफल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा और प्रगति की जानकारी लेने हेतु संस्कृति एवं भाषा विभाग के सचिव तथा केदारनाथ यात्रा के प्रभारी सचिव युगल किशोर पंत ने केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सचिव युगल किशोर पंत केदारनाथ मंदिर परिसर भी पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर के चारों ओर चल रहे पुनर्निर्माण तथा सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाएं ताकि यात्रा आरंभ होने से पहले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने मंदिर के आसपास तथा गौरीकुंड से केदारनाथ तक के पैदल मार्ग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को मार्ग पर जमी बर्फ और मंदिर परिसर की बर्फ को शीघ्रातिशीघ्र हटाने के सख्त निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव केदारनाथ युगल किशोर पंत ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित सीतापुर और सोनप्रयाग की पार्किंग स्थलों का भी दौरा किया। इन स्थलों पर उन्होंने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, बिजली, पानी की उपलब्धता, शौचालयों की स्थिति, साफ-सफाई और कूड़ा निस्तारण जैसी जनसुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं यात्रियों के अनुकूल और मानकों के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने आधिकारियो को निर्देश दिए कि यात्रा के समय किसी भी श्रद्धालु को मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना न करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग समय पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और एक-दूसरे के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें।
निरीक्षण के दौरान सचिव संस्कृति एवं भाषा विभाग युगल किशोर पंत ने गौरीकुंड क्षेत्र में स्थित गौरी माई मंदिर और तप्त कुंड का भी अवलोकन किया। उन्होंने इन धार्मिक स्थलों की स्वच्छता, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि इन स्थलों को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से भी सुव्यवस्थित किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को एक बेहतर अनुभव प्राप्त हो। इस दौरान उन्होंने सोनप्रयाग स्थित पंजीकरण केंद्र का भी दौरा किया। वहां उपस्थित अधिकारियों से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, काउंटर की संख्या, स्टाफ की उपलब्धता और तकनीकी संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भीड़ के समय यात्रियों को कतारों में लंबा इंतजार न करना पड़े, इसके लिए पर्याप्त काउंटर और प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी कृष्णा त्रिपाठी, याक्षी अरोड़ा, तहसीलदार प्रदीप नेगी, खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ अनुष्का, आईएसबीटी सैन्य बल के जवानों सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
 





















Related Posts