10
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाणा): चिन्यालीसौड के ग्राम सभा रौंतल में केदार नरसिंह मंदिर प्रांगड़ में चल रहा केदार नरसिंह जात्रा मोहत्सव और श्रीमद्भागवत महापुराण का सोमवार को समापन हो गया है। केदार नरसिंह मंदिर ट्रस्ट और ग्राम, क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित इस जात्रा महोत्सव का सुभारम्भ कलश यात्रा के साथ 11 नवम्बर से हुआ जिसमे बाद 7 दिन का भागवत महापुराण का आयोजन किया गया। वृन्दावन से कथा वक्ता संत लावदास महाराज ने 7 दिनों तक क्षेत्र की जनता को श्रीमद्भागवत सुनाई।
ट्रस्ट के संयोजक गोपाल प्रकाश मिश्रा और सचिव सुंदर नारायण मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन प्रवासियों को साथ लेकर केदारनरसिंह मंदिर का भव्य नवनिर्माण को लेकर रखा था। कार्यक्रम में यमनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने शिरकत की । सभी ने मंदिर निर्माण के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वाशन दिया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष नरेश चन्द्र मिश्रा उपाध्यक्ष, नत्थी राम मिश्रा, अध्यक्ष मन्दिर निर्माण समिति उपस्थित रहे