40
कोटद्वार । जयहरीखाल के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूचाखाल में शिक्षक-अभिभावक बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। समिति में कविता देवी को अध्यक्ष और कांति देवी को उपाध्यक्ष चुना गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफल रहे छात्र समीर नेगी व इशिका द्विवेदी को छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए गए। साथ ही हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2023 की मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र आयुष चौहान की माता अनीता देवी व छात्रा शिवानी घिल्डियाल की माता शांति देवी को भी पुरस्कार धनराशि प्रदान की गई। प्रधानाचार्य महेंद्र गुसांई ने सभी अभिभावकों से सहयोग की अपील की। अभिभावकों ने भी विद्यालय में बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए ।