कर्णप्रयाग : लगातार वर्षा से गेहूं की फसल हुई बर्बाद, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगायी मुआवजे की गुहार

by intelliberindia

कर्णप्रयाग (चमोली)। पिछले एक सप्ताह से चमोली जिले में हो रही लगातार वर्षा के कारण काश्तकारों की खेतो में खड़ी गेहूं की फसल बर्वाद हो गई है। जिससे काश्तकारों के सामने आर्थिकी का संकट पैदा हो गया है। चमोली जिले के लंगासू के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग को गुरूवार को एक ज्ञापन भेजकर इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का आकंलन करते हुए काश्तकारों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान लंगासू बीना देवी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही मुसलाधार वर्षा के कारण ग्रामीणों की खेतों में खड़ी गेंहू की फसल नष्ट हो गई है। यही नहीं जो कुछ काश्तकारों ने काट कर खेतों में ही रखा था उस पर फफूंदी लग गई है वह भी पूरी तरह से नष्ट होने की कगार पर पहुंच गया है ऐसे में काश्तकारों के सामने आर्थिकी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने की मांग करते हुए काश्तकारों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है।

Related Posts