50
चमोली : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद चमोली की बैठक कर्णप्रयाग चमोली में आयोजित की गई जिसमें प्रांतीय गढ़वाल मंडल एवम 9 विकासखंडों के पदाधिकारियों एवं जिला कार्यकारिणी ने प्रतिभाग किया। बैठक में संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि कर्णप्रयाग में आगामी 18 दिसम्बर 2022 को पेंशन हुंकार रैली निकाली जाएगी। इस मौके पर प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी अवधेश सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड के समस्त एन पी एस कार्मिकों की एक मांग पुरानी पेंशन बहाली के लिये राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा कर्णप्रयाग में पेंशन हुंकार रैली करेंगे। जिसके माध्यम से सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करने का बुलन्द सन्देश दिया जाएगा।
बैठक में गढ़वाल मंडल महासचिव एवं राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग नरेश कुमार भट्ट ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये उत्त्तराखण्ड के एन पी एस कार्मिक लगातार संघर्ष कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि जल्द ही सरकार इस दिशा में गम्भीर रूप से कार्य करे अन्यथा आगामी लोकसभा चुनावों में राजनैतिक दलों को इसका नुकसान उठा पड़ सकता है। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पूरन फर्स्वाण ने कहा कि चमोली जनपद आंदोलन की सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है , इस बार पुरानी पेंशन बहाली जनपद चमोली से आवाज उठ रही है। जो निश्चित ही पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में सकारात्मक कदम है। पेंशन हुंकार रैली पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
जनपदीय महासचिव सतीश कुमार ने संचालन करते हुए जनपद के प्रान्त के समस्त अधिकारी कार्मिक शिक्षकों से पेंशन हुंकार रैली में प्रतिभाग करने का निवेदन किया । बैठक में मदन मोहन जोशी आशीष मिश्रा प्रकाश चौहान , गिरीश राणा , प्रदीप रावत , अशोक पंवार, जसवंत रावत , मंजू पुरोहित , ज्योति नौटियाल , चंदा चौधरी समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।