60
कलियर : नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के अनुपालन में कलियर पुलिस द्वारा मेला ग्राउंड कलियर के पास से अभियुक्त मो. साकिब को 02 ग्राम स्मैक व तिरछा पुल धनौरी से अभियुक्त प्रदीप को 169 ग्राम चरस के साथ दबोचा गया। जिनके विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग मु0अ0स 244/24 धारा 8/21/60 ndps act व 245/24 धारा 8/20/60 ndps act पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
- मोहम्मद साकिब पुत्र गुलाम साबिर निवासी मुक़र्बपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
- प्रदीप पुत्र ईलमचंद निवासी ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
बरामदगी
- 169 ग्राम चरस
- स्मैक करीब 02 ग्राम
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक एकता ममगई
- उपनिरीक्षक मनोज सिरोला
- हेड कांस्टेबल जमशेद अली
- कांस्टेबल वसीम अहमद
- कांस्टेबल विजयपाल
- होमगार्ड अंकित