55
मंगलौर/हरिद्वार : मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने गन्ने के खेतों में की छापेमारी। गोकशी कर रहे 02 अभियुक्त आए गिरफ्त में, 02 फरार । मौके से गोमांस, 02 दोपहिया व गौकशी के उपकरण किए बरामद, गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज, फरार अभियुक्तों की तलाश जारी। 27 फरवरी 2023 को परिक्षेत्र स्तर पर गठित उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड तथा कोतवाली मंगलौर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की गौकशी की सूचना पर ग्राम लाठरदेवा शेख के गन्ने के खेतों में छापेमारी कर मौकै से अभियुक्त आसमोहम्मद उर्फ आशु व सलमान को दबोचा।
मौके से लगभग 250 किलोग्राम गोमांस, गोकशी उपकरण, मोबाइल, दो मोटरसाइकिल आदि बरामद हुए। अंधेरे का फायदा उठाकर 02 अभियुक्त मौके से फरार हो गए। पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा मौके से फरार अपने 02 साथियों के साथ मिलकर गन्ने के खेतों में एक काले-भूरे रंग की गाय काटी गई थी। अभियुक्त गौमांस को मोटरसाइकिल पर बेचने की फिराक थे कि तभी पुलिस टीम का छापा पड़ गया। उक्त चारों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली मंगलोर पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया। अभियुक्त आसमोहम्मद के विरुद्ध हाल ही में गोवंश टीम द्वारा कोतवाली गंगनहर में भी गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था तथा थाना झबरेड़ा में गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
- आसमोहम्मद उर्फ आशु पुत्र फुरकान उम्र 22 वर्ष ।
- सलमान पुत्र फुरकान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम नगला कुबड़ा, थाना झबरेड़ा, हरिद्वार ।
फरार अभियुक्त
- साजिद उर्फ टोला पुत्र शकूर
- तस्लीम पुत्र खुरशेद निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार।
बरामदगी
- लगभग 250 कि0 ग्रा0 गोमांस।
- दो लोहे की छुरियां।
- तीन कुल्हाड़ी।
- एक इलेक्ट्रोनिक तराजू।
- एक लकड़ी का गुटका।
- दो प्लास्टिक के कट्टे।
- दो दोपहिया वाहन (स्पेलेंडर UA08E3253 व दुसरी बिना नंबर)
- एक poco कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाइल।
गोवंश स्क्वाड व कोतवाली मंगलोर पुलिस की संयुक्त टीम का विवरण
- उपनिरीक्षक आशीष कुमार।
- उपनिरीक्षक शरद सिंह।
- उपनिरीक्षक हाकम सिंह (कोतवाली मंगलोर)
- हे0का0 356 सुनील सैनी।
- का0 28 प्रवीण सैनी।
- का0 1306 राजेन्द्र।
- का0 1541 तेजपाल (कोतवाली मंगलोर)