संयुक्त सचिव गृह आशीष कुमार ने की जनपद चमोली में बाइब्रेंट विलेज के तहत प्रस्तावित विकास कार्यो की समीक्षा

by intelliberindia

चमोली : गृह मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव आशीष कुमार ने गुरूवार को जनपद चमोली में बाइब्रेंट विलेज के तहत प्रस्तावित विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के माध्यम से सीमावर्ती गांवों का व्यापक विकास किया जाएगा। बाइब्रेंट विलेजों में समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने के लिए उनके द्वारा चिन्हित गांवों का दौरा किया जा रहा है।

संयुक्त सचिव ने सीमावर्ती गांवों में सीमादर्शन कार्यक्रमों आयोजित करने, इनर लाइन परमिशन की प्रक्रिया को आसान बनाने, साहसिक स्पोर्टस खेलों को बढावा देने, टूर ऑपरेटरों को प्रमोट करने तथा सीमावर्ती गांवों में किसी बडे महोत्सव का आयोजन कराने पर जोर दिया। कहा कि इससे सीमांत गांवों में पर्यटन और आर्थिकी गतिविधियों को बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने बाइब्रेंट विलेज के अन्तर्गत जनपद में चिन्हित गांव नीती, माणा तथा मलारी के लिए प्रस्तावित मूलभूत सुविधाओं एवं आजीविका विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए बाइब्रेंट विलेजों मे संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बाइब्रेंट विलेजों के लिए प्रस्तावित योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। बैठक में भारत सरकार मंत्रालय के निदेशक ऋषि राज सिंह, आईटीबीपी के डीजी रंजीत सिंह राणा, जिलाधिकारी हिमांशु खुरान, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. एलएन मिश्र, परियोजना निदेशक आंनद सिंह, डीडीओ डा.महेश कुमार सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।




Related Posts