ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने एफसीआई गोदाम रुड़की का किया औचक निरिक्षण

by intelliberindia

रुड़की।  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने एफसीआई गोदाम रुड़की का औचक निरीक्षण किया साथ ही व्यवस्थाओं के सुधार में अधिकारियों को निर्देशित भी किया। आज दोपहर के समय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने रुड़की एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाद्यान्न संबंधी दस्तावेज ओर मौके पर मौजूद स्टॉक की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि छापेमारी कार्रवाई के क्रम में आज उनके द्वारा एफसीआई गोदाम रुड़की का भी औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही यहां के स्टॉक रजिस्टरव गोदाम में मौजूद स्टॉक की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि कोई खामियां मिलती है, तो संबंधित अधिकारी का जवाब तलब किया जाएगा। साथ ही बताया कि उनका निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। साथ ही बताया कि 2 दिन पूर्व राशन डीलरों द्वारा जो हंगामा किया गया था, उसके दृष्टिगत भी जांच कराई जाएगी। यदि इसमें महिला अधिकारी की लापरवाही या संलिप्त पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। आज हुए रुड़की एफसीआई गोदाम के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।

 

Related Posts