झबरेडा पुलिस ने 100 पेटी अंग्रेजी शराब के जखीरे के साथ हरियाणा के तस्कर को किया गिरफ्तार, सब्जी की आड़ में शराब तस्करी का मास्टर प्लान फेल

by intelliberindia

एसएसपी की लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 छोटा हाथी के अंदर सब्जियों के बीच मिली लाखों की शराब

अंग्रेजी शराब के जखीरे के साथ हरियाणा का तस्कर दबोचा

लगभग ₹9 लाख कीमती, 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह द्वारा प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

झबरेड़ा : आगामी लोक सभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने करlने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा शराब माफियाओं  के विरुद्ध कार्यवाही हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की लीडरशिप में काम कर रही हरिद्वार पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि बनाते हुए लगातार चेकिंग/छापेमारी अभियान चला कर नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त कर नशा तस्करों को जेल भेजा जा रहा है।इसी क्रम में झबरेडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बार्डर पर स्थित गांव खडखडी दयाला के पास से अभियुक्त राजेंद्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सांगा थाना राउड़ी जिला करनाल हरियाणा को छोटा हाथी से सब्जी की आड में अवैध शराब तस्करी करते हुए 100 पेटी अंग्रेजी शराब दबोचा गया।

नाम गिरफ्तार अभियुक्त

  1. राजेन्द्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सागा थाना राउडी जिला करनाल हरियाणा

बरामदगी

  • अंग्रेजी शराब RED DOT की 100 पेटी (कुल 4800 पव्वे), कीमत 8,98,560 रूपये

 सचल दस्ता टीम

  1.  सीओ मंगलौर विवेक कुमार
  2. थानाध्यक्ष झबरेडा उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा
  3. उपनिरीक्षक नीरज रावत-चौकी प्रभारी लखनौता
  4. उपनिरीक्षक संजय पुनिया चौकी प्रभारी इकबालपुर
  5. हे०का० रामवीर सिंह
  6. कानि० रणवीर सिंह
  7. कानि० सुरेन्द्र चौहान
  8. कानि० मुकेश चौहान





Related Posts