56
जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार को टैया पुल और पिनोला के बीच रोड़ चौड़ीकरण का कार्य रही एचसीसी कम्पनी की जेसीबी सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। जिसमें जेसीबी चालक अवधेश पुत्र हरि सिंह निवासी ग्राम जरारी थाना और तहसील फतेहाबाद जिला आगरा उत्तर प्रदेश उम्र करीब 26 वर्ष गम्भीर रुप से घायल हो गया है जिसे थाना गोविन्दघाट पुलिस की ओर से रेस्क्यू कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ में भर्ती किया गया है। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।