जन संघर्ष विकास समिति, रिखणीखाल का हुआ गठन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । विकास  खंड रिखणीखाल में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए जन संघर्ष विकास समिति का गठन किया गया। यह समिति गैर राजनीतिक संगठन के रूप में कार्य  करेगी। जिसमें सर्व सम्मति से गुमान सिंह नेगी को संयोजक नियुक्त किया गया। सभा के अन्त में एक ज्ञापन खंड विकास  अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को दिया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिखणीखाल की बदहाल चिकित्सा सुविधाओं का उल्लेख  किया गया है।इस स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधायें न होने के कारण एक रैफरल सेन्टर के रूप में गिनती की जाती है, जैसे  स्वास्थ्य केन्द्र में एक्स रे मशीन तो मौजूद है लेकिन उसको संचालन करने वाला तकनीशियन नहीं है। मशीन जंक खा चुकी है लेकिन तकनीशियन नियुक्त नहीं हुआ। तथा अल्ट्रासाउंड मशीन न होने के कारण लोगों को शहरी क्षेत्रों का रुख करना पडता है,जो सभी लोगों के लिए सम्भव नहीं है। धनाभाव के कारण मन मसोटकर चुपचाप रहना पड़ता है। कर्मचारियों का भी अभाव देखने को मिलता है ।उन्होनें मांग की है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिखणीखाल में एक कुशल तकनीशियन की नियुक्ति व अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करायी जाये ताकि लोग  रैफरल सेन्टर सा न पुकारें। इस सभा में क्षेत्र के चक्रधर प्रसाद घिल्डियाल, बीरेन्द्र सिंह रावत, ओमप्रकाश बडोला, मनोज रावत, दिनेश रावत, हीरा सिंह बिष्ट, प्रमोद रावत, रवींद्र रावत, देवेन्द्र  बिष्ट, धनबीर सिंह बिष्ट आदि लोग उपस्थित  रहे।

Related Posts