45
कोटद्वार । जयदेव भूमि फाउंडेशन ने अयोध्या की तर्ज पर कोटद्वार के सुप्रसिद्ध मंदिर श्री सिद्धबली बाबा परिसर के शिवालय को फूलों से बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया एवं 501 दिए जलाकर दीपावली मनाई। जयदेव भूमि फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी सुधांशु थपलियाल ने बताया कि छोटी दीपावली व बड़ी दिपावली को हमारे फाउंडेशन की तरफ से अयोध्या की तर्ज पर सिद्धबली मंदिर के शिवालय को सुंदर ढंग से फूलों से सजाया गया साथ ही 501 दिए जलाकर दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया । उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे । बताया कि अगली बार हम कोशिश करेंगे कि सिद्धबली धाम को 1001 दिए जलाकर जगमग करें । इस अवसर पर उनका सहयोग यशिका जखवाल, रितिका, शालू शालिनी काला, प्रीति जखमोला, दीपिका जखमोला, भानु गर्ग, भूमिका अग्रवाल ने निभाया ।