52
कोटद्वार। जयहरीखाल के राप्रावि कांडाखाल में कार्यरत शिक्षक जगदीश राठी का चयन टीचर्स आइकन अवार्ड-2024 के लिए होने पर शैल शिल्पी विकास संगठन ने हर्ष व्यक्त किया है।संगठन अध्यक्ष विकास आर्य ने बताया कि यह सम्मान उन्हें 7 जनवरी 2024 को डॉ यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट रुड़की की ओर से रुड़की में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में प्रदान किया जायेगा। बताया कि ट्रस्ट की ओर से यह सम्मान ऐसे शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने अपने बूते पर कार्य क्षेत्र में न केवल उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हों अपितु शिक्षक विद्यार्थी समुदाय में ख्याति अर्जित कर शिक्षा के क्षेत्र में नए हस्ताक्षर बनकर उभरे हों। बताया कि इससे पूर्व भी उन्हें कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।