4
देहरादून : “मानकों के माध्यम से विज्ञान सीखना” कार्यशाला का शुभारंभ भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा आज देहरादून के एक होटल में आयोजित किया गया, जिसमें कुलदीप गैरोला, संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यशाला में 80 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया, जो नैनीताल, उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चम्पावत, बिजनौर और शामली क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से थे।
कार्यक्रम में गैरोला ने कहा कि मानकों को बच्चों तक पहुंचाना शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस कार्य में शिक्षकों की भूमिका अहम है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षक स्कूलों में जाकर बच्चों को मानकों के महत्व और विज्ञान से जुड़ी जानकारी प्रदान करेंगे। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और इसके माध्यम से हम एक बेहतर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।
बीआईएस देहरादून शाखा के निदेशक व प्रमुख, सौरभ तिवारी ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों तक मानकों में निहित विज्ञान का सार पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि मानक बनाने की प्रक्रिया में बच्चों को भी शामिल किया जाना चाहिए और उनके सुझावों को भी माना जाना चाहिए, जिसके लिए स्कूलों में स्टैंडर्ड क्लब संचालित किए गए हैं।
कार्यशाला में बीआईएस के वैज्ञानिक सचिन चौधरी, रिसोर्स पर्सन अनंत भास्कर और डॉ. मनीषा गर्ग ने बीआईएस और स्टैंडर्ड क्लब की गतिविधियों के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया और प्रतिभागियों को मानकों के माध्यम से विज्ञान सीखने के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में शामिल सभी शिक्षकों को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा तैयार किए गए 52 लेसन प्लान दिए गए, जिन्हें शिक्षक अपने विद्यालयों में बच्चों को मानकों के विषय में जानकारी देने के लिए उपयोग करेंगे।