निवेशकों और कंपनियों के एजेंटों ने किया प्रदर्शन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । शहर से करोड़ों की ठगी कर फरार होने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निवेशकों और एजेंटों ने धरना प्रदर्शन किया। इन्होंने कंपनियों में जमा धन को वापस दिलाने की राष्ट्रपति से मांग उठाई। सोमवार को तहसील परिसर में ठगी के विरोध में विभिन्न कंपनियों के जमाकर्ता एकत्रित होकर प्रदर्शन करने पहुंचे। आरोप है कि कुछ समय पहले अलग-अलग कंपनियां जैसे सहारा, पीएसीएल आदि ने लोगों को रकम में भारी मुनाफा देने के नाम पर आरडी व एफडी के तौर पर रकम जमा कराई। जिससे भोली-भाली जनता थोड़े से लालच में आकर अपने खून पसीने से कमाई हुई धनराशि को अलग-अलग कंपनियों में जमा कर दिया। कुछ दिनों तक तो यह कंपनियां समय-समय पर पैसे वापस करती रही, लेकिन अचानक लोगों का धन लेकर गायब हो गई। तब से अब तक जमाकर्ता दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं । कंपनी के जमाकर्ताओं ने एकत्रित होकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि बड़स एक्ट 2019 की विभिन्न दंडात्मक धाराओं के माध्यम से अपनी जमा की गई राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई।

Related Posts