स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों पर कोटद्वार में संचालित निजी पैथोलॉज केंद्रों की जांच शुरू

by intelliberindia

कोटद्वार। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर जनपद पौड़ी के कोटद्वार में संचालित निजी पैथोलॉजी केंद्रों में पिछले तीन दिनों से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार के नेतृत्व में सत्यापन किया जा रहा है. बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वर्षाकाल का हवाला देते हुए जल जनित संचारी रोगों के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए निर्देश दिए थे. आदेश में साफ लिखा है कि वर्तमान में आम जनमानस राजकीय चिकित्सालय  से इतर निजी पैथोलॉजी केंद्र में अपनी रक्त जांच करवा रहे हैं उनका कहना था कि जनपद में जनता को रक्त जांच में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो तथा उनकी जांच सही निजी पैथोलॉजी केंद्रों में ही हो. इसको देखते हुए उनके द्वारा जनपद में संचालित सभी निजी पैथोलॉजी केंद्रों एवं ब्लड कलेक्शन सेंट्रो की जांच हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया था.

जिसके क्रम में दुगड्डा ब्लॉक क्षेत्र व कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार, फार्मासिस्ट राकेश मोहन मिश्रा व सनी शाह के द्वारा कोटद्वारा क्षेत्र में निजी पैथोलॉजी केंद्रों की जांच की जा रही है प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अश्वनी कुमार ने बताएं कि लगातार पिछले तीन दिनों से निजी पैथोलॉजी केंद्रों की जांच की जा रही है और जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.

Related Posts