36
कोटद्वार (गौरव गोदियाल) । शहर एवं आसपास क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस धूमधाम से मनाया गया। नर्स डे पर प्रकाश डालते हुए चिकित्सकों ने कहा कि उलोरेंस नाइटिंगेल आधुनिक नर्सिग की जननी मानी जाती है। उनकी याद में प्रतिवर्ष 12 मई को अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। उन्होंने मरीजों और रोगियों की सेवा की, प्राइमिया युद्ध के दौरान लालटेन लेेकर घायल सैनिकों की सेवा करने के कारण ही उन्हें लेडी बिथ कहा गया।
बेस चिकित्सालय कोटद्वार की नर्सिंग स्टाफ ने लालबत्ती चौक स्थित एक होटल में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार व पीएमएस डॉ विजयेश भारद्वाज ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नाइटिंगेल ने किस तरह क्रीमियन युद्ध के दौरान लालटेन लेकर घायल बिट्रिश सैनिकों की देखभाल की थी। इस अवसर पर सभी नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि हर मरीज को उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनका दायित्व है। इस अवसर पर डॉ दिनेश कुमार, डॉ जेएस ध्यानी, मैट्रन शीला, सहायक मैट्रन अंजू, नूरीन, पूजा गोदियाल, बीना सहित सभी मेल, फीमेल नर्स मौजूद रहीं ।