उत्तराखंड : एक्शन में SSP, बदल डाले कई थानों के इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज पहाड़ समाचार editor

देहरादून: देहरादून जिले की कमान संभालने के बाद से ही एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर लगातार एक्शन ले रहे हैं। दिलीप सिंह कुंवर ने आते ही पुलिसकर्मियों को सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। उन्होंने सीभी अधिकारी और पुलिस जवानों को काम को संवेदलनशीलता और गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं।

लापरवाही करने वालों पर सख्त एक्शन भी ले रहे हैं। उन्होंने जहां लापरवाह चौकी प्रभारियों पर हंटर चलाया। अब तबादलों का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। पहली लिस्ट में में 13 इंस्पेक्टर व 16 दरोगा शामिल हैं।

उत्तराखंड : एक्शन में SSP, बदल डाले कई थानों के इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज पहाड़ समाचार editor

Leave a Reply

You missed