गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला सहकारी बैंक ने सहकारिता की ओर से संचालित सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए सहकारिता ज्ञान रथ को रवाना किया गया। सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत की पहल पर उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष पर जिला सहकारी बैंकों को आमजन तक सहकारिता की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए सहकारिता ज्ञान रथ संचालित किए जा रहे है। इसी कड़ी में चमोली जिले में बैंक प्रशासक मुख्य विकास अधिकारी डा अभिशेक त्रिपाठी ने योजनाओं के प्रचार प्रसार के सचिव/महाप्रबन्धक एवं बहुद्देशीय सहकारी समितियों में शून्य ब्याज दर पर दिए जाने वाले ऋण हेतु जिला सहायक निबन्धक सहकारी समिति को अधिकृत किया गया है। जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति बैशाख सिंह राणा और महासचिव सूर्य प्रकाष सिंह ने सहकारिता ज्ञान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सहकारिता रथ दिनांक 9 नवंबर तक प्रचार सामग्री के माध्यम से सुदूर क्षेत्रो में सहकारिता विभाग की राज्य एवं केन्द्र से संबंधित योजनाएं जिसमें दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एनआरएलम, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, पीएमईजीपी, पीएम सूर्य घर योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना, वीर चंन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन योजना, मुख्यमंत्री राज्य पषुधन मिषन योजना, पीएम अजय योजना, रीप योजना, पीएम एफएमई एवं मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना जैसी योजनाओ के साथ-साथ माइक्रो एटीएम के माध्यम से आमजन का बैंक से जुडने का प्रचार प्रसार कर सहकारिता के प्रति जागरूक करेगा।
इस दौरान बैंक के उपमहाप्रन्धक विश्व विजय सिंह, अनुभाग अधिकारी रोहन प्रताप सिंह नेगी, संजय सिंह, गौरव चंन्द्र, शैलेन्द्र रावत, नीरज हर्षपाल, नीतिन नेगी, राजेन्द्र नेगी, अमित बडोनी, अंशुल, शाखा प्रबन्धक, मधु कुंवर बुटोला, चित्रा भट्ट, सुन्दर राणा एवं अन्य बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।
