1
टिहरी । सीआरसी केंद्र ढालवाला में विकासखंड नरेंद्र नगर के जूनियर अध्यापको को आईसीटी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें राजेंद्र सिंह रुक्मणी सहायक अध्यापक, सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ द्वारा समस्त अध्यापको को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित सड़क दुर्घटना को रोकने के उपाय बताये गये तथा जानकारी प्रदान की गयी की शिक्षा विभाग भी सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए हित धारक के रूप में कार्य कर रहा है और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर समस्त विद्यालयों को बचपन से बच्चों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाना होगा तब जाकर सड़क दुर्घटना भविष्य में रोकना संभव होगा । इसलिये हमें स्वयं के साथ सड़क दुर्घटना के कारण और उन्हें रोकने के उपाय पता होना अत्यंत अवश्यक है, उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहनों द्वारा और 18 से 32 वर्ष के उम्र के लोग सड़क दुर्घटना का शिकार सबसे अधिक हो रहे है । जिसका प्रतिशत 50 से भी ऊपर है यदि यही हाल रहा तो देश में एक दिन नौजवान युवकों की कमी आनी प्रारम्भ हो जायेगी और यही 18 से 32 वर्ष के उम्र के लोगो की देश के विकास की भागीदारी सबसे अधिक होती है, इसलिये हमें विद्यालय, बच्चों के साथ- साथ सामाज में जहाँ भी हो सके सड़क सुरक्षा की जानकारी साझा करनी है ।
राजेंद्र सिंह रुक्मणि ने हेलमेट का सही प्रयोग, शीट बेल्ट का प्रयोग, उम्र और शारीरिक क्षमता के अनुसार वाहनों का चयन, वाहन चलाते वक्त छोटे बच्चों को पीछे शीट पर बैठाना, गोल्डन ऑवर, गुड सेमेरिटन लॉ, जुवाइनल एक्ट आदि विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर अध्यापकों से सड़क सुरक्षा पर जागरूक किया । जिसमें समस्त अध्यापकों द्वारा इस प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी पाकर खुशी जाहिर की गयी ।