साक्षरता शिविर में दी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

by intelliberindia

पोखरी (चमोली)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वाधान में पोखरी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज गोदली में रविवार को जिला न्यायाधीश विंध्याचल सिंह की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 225 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर में आमजन मानस को विधिक जानकारियों के साथ-साथ उद्योग, राजस्व, उरेडा, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, पर्यटन विभाग, वन विभाग , सहकारिता विभाग, बाल विकास, सैनिक कल्याण, कृषि विभाग, पशुपालन, खाद्य पूर्ति, यूपीसीएल, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, भारतीय डाक विभाग, श्रम विभाग, आयुर्वेदिक, यूनानी होम्योपैथिक, ग्राम्या विकास विभाग तथा ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ आम जन की समस्याओं का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया।

इस मौके पर समाज कल्याण विभाग की ओर से भुवन चंद्र को बालिका विवाह अनुदान 50 हजार और सतीश चंद्र को अटल आवास 1.3 लाख का चेक दिया गया है। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से पांच दिव्यांग को उपकरण, बाल विकास विभाग के माध्यम से महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी प्रस्तुत किए।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार ने बताया कि  शिविर का उद्देश्य न्याय चला निर्धन की ओर  के तहत  विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि गरीब  वर्ग के लोगो को निशुल्क न्याय प्राप्त हो सके। शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  छवि बंसल, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट लवल कुमार वर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत सिंह रावत आदि मौजूद थे।

Related Posts