राजनीतिक दलों को दी ईवीएम कमिशनिंग की जानकारी

by intelliberindia

चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश ने बुधवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए ईवीएम कमिशनिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ, थराली तथा कर्णप्रयाग के सभी बूथों पर मतदान के लिए ईवीएम तैयार की जा रही है। ईवीएम मशीनों को चार श्रेणी ‘ए’, ‘बी’, ‘सी’ और ‘डी’ में व्यवस्थित ढंग से रखा जा रहा है। ‘ए’ श्रेणी में वो मशीनें रहेंगी जिन पर मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी और ‘बी’ श्रेणी वो मशीनें होंगी, जो मतदान के दौरान खराब होगी। इन दोनों श्रेणी की मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। कमिशनिंग के दौरान जो मशीनें खराब मिल रही है उनको ‘सी’ श्रेणी में ईवीएम वेयर हाउस में रखा जाएगा। जबकि ‘डी’ श्रेणी में रिजर्व वाली मशीनों को रखा जाएगा। बैठक में एआरओ बद्रीनाथ आरके पांडेय, एआरओ थराली अबरार अहमद, एआरओ कर्णप्रयाग एसके पांडेय, नोडल अधिकारी ईवीएम सूरज भान सिंह,  सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती, आप पार्टी के अनूप सिंह रावत, कांग्रेस पार्टी के आनंद सिंह पंवार, बीजेपी के संदीप रावत आदि उपस्थित थे।

 

Related Posts