49
कोटद्वार । गुरुवार को कोटद्वार नगरनिगम के मनोहर नगर स्थित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी राजा सिंह रावत के पिताजी की तेरहवीं के अवसर पर उनके आवास पर जाकर उनके पिताजी के चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उत्तराखंड समय पूरे देश में सामाजिक समरसता कायम रहने और पुनः 2024 मेंछत मोदी को प्रधानमंत्री बनने की बात कही । पंडित अजय मिश्रा विजय मिश्रा वरिष्ठ सदस्य भाजपा एवं राष्ट्रीय महासचिव भारत रक्षा अभियान ने अपने स्लोगन ने कहा कि “मेरी बात पर मत करो संका, बच्ची कांग्रेस को खत्म करेगी प्रियंका” व “प्रियंका कांग्रेस की टूट गई आस, बहू वही हारेगी जहां हारी थी सास ।